आसींद । नगर पालिका बनेड़ा में नवनियुक्त अधिशाषी अधिकारी प्रकाश कुमार तेली ने पदभार ग्रहण कर कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने पर कार्यालय कर्मचारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया गया। पदभार संभालने के बाद नव नियुक्त ईओ प्रकाश कुमार तेली ने नगर पालिका के संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठक की और कस्बे की भौगोलिक स्थिति, व्यवस्थाओं व आवश्यकताओं की विस्तृत जानकारी ली।

उन्होंने नगर की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए टीमवर्क और अनुशासन पर जोर दिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नगर पालिका प्रशासक एव उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास से कार्यालय पहुंचकर कर मुलाकात की । इस अवसर माता लीला देवी साहू अधिकारी एवं कर्मचारी, मित्र गण , परिवारजन मौजूद रहे।
