शक्करगढ़
क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक हादसा उस समय सामने आया, जब रात में फसल की रखवाली करने गए एक किसान की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई।
शक्करगढ़ थाना के एचसी सियाराम मीणा ने बताया कि जौधपुरा निवासी देवीलाल (55) पुत्र उदाराम मीणा रविवार रात अपने खेत पर फसल की सुरक्षा के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान किसी जहरीले जंतु ने उन्हें काट लिया।
3136874825589177130.jpg)
सोमवार सुबह जब छोटे भाई रणजीत मीणा खेत पर पहुंचे तो देवीलाल अचेत अवस्था में पड़े मिले। परिजनों ने तुरंत उन्हें शक्करगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद देवीलाल को मृत घोषित कर दिया वही गणेश मिश्रा ने बताया कि
पुलिस ने मामले में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना से गांव में शोक की लहर है,
