विधायक डॉ. लालाराम बैरवा 26 नवंबर को करेंगे जन-सुनवाई, कार्यकर्ताओं से भी होंगे रूबरू

BHILWARA
Spread the love



  बनेड़ा -परमेश्वर दमामी

शाहपुरा -बनेड़ा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए  विधायक डॉ. लालाराम बैरवा बुधवार, 26 नवंबर 2025 को शाहपुरा में जन-सुनवाई करेंगे।

जन-सुनवाई का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से शाहपुरा विधायक कार्यालय, पंचायत समिति परिसर में किया जाएगा। इस दौरान वे क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनेंगे, संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देंगे तथा विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।


इसके साथ ही विधायक बैरवा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों व स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

क्षेत्र के लोगों में जन-सुनवाई को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, ताकि अपनी समस्याओं व सुझावों को सीधे विधायक तक पहुंचा सकें।