बिठलपुरा उच्च प्राथमिक स्कूल से काटे बरसों पुराने वटवृक्ष,ग्रामीणों में रोष

BHILWARA
Spread the love

विद्यालय प्रबंध समिति ने ठेकेदार को वटवृक्ष की हल्की टहनियां काटने के दिए थे निर्देश,लेकिन काट दी बड़ी टहनियां


माण्डलगढ़। उपखण्ड क्षेत्र के बिठलपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में बरसों पुराने लगे फो वटवृक्षों की बड़ी टहनियां काटने को लेकर ग्रामवासियों में भारी रोष व्याप्त है। स्कूल से वटवृक्षों की टहनियां काटने का मुद्दा थमने का नाम नही ले रहा है। ग्रामीणों में शंकरलाल जाट,राधेश्याम जाट सहित अन्य लोगों ने बताया कि स्कूल में कड़ी मेहनत से वटवृक्षों के पौधे तैयार किए गए थे जो स्कूल में ग्रामीणों व छात्रों को छाया प्रदान कर रहे थे लेकिन बेवजह बरसों पुराने वटवृक्षों की बड़ी टहनियों को स्कूल प्रशासन द्वारा कटवा दिया गया। स्कूल परिसर से काटी गई बड़ी टहनियों को काटने के बाद ठेकेदार व उसके लोगों द्वारा ट्रेक्टर में भरकर बाहर ले जाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध कर ट्रेक्टर में भरी लकड़ियों को स्कूल परिसर में ही खाली करवा दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे मामले में जिसकी गलती रही हो उसके खिलाफ़ नियमानुसार कार्यवाही होनी चाहिए।

इनका कहना है:-

विद्यालय परिसर में लगे वटवृक्षों की हल्की टहनियों को जो पौधे से नीचे की ओर आ रही थी केवल उन्हें हटवाने के लिए प्रस्ताव लिया गया था-अध्यक्ष सांवरलाल जाट
विद्यालय प्रबंध समिति बिठलपुरा।

विद्यालय परिसर में लगे वटवृक्ष की कुछ छोटी टहनियां जिनसे छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा उन छोटी टहनियों को काटने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए थे लेकिन उसने बड़ी टहनियों को काट डाला-अनिता वैष्णव,संस्थाप्रधान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिठलपुरा।

स्कूल परिसर में लगे वटवृक्ष को कड़ी मेहनत करके तैयार किया गया था व आमजन के लिए पर्याप्त छाया का प्रबंध था लेकिन उसको तहस-नहस कर दिया गया। मामले में लापरवाही बरतने वाले लोगो पर कार्यवाही हो-शंकरलाल जाट,ग्रामीण बिठलपुरा।