कोटा के स्कूटी-बाइक और ई-रिक्शा शोरूम में आग:10 फीट तक उठीं लपटें, 4 दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे मशक्कत के बाद काबू पाया

BHILWARA
Spread the love


कोटा के स्कूटी-बाइक और ई-रिक्शा शोरूम में आग:10 फीट तक उठीं लपटें, 4 दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे मशक्कत के बाद काबू पायामें TVS इलेक्ट्रिक स्कूटी-बाइक शोरूम में आग लग गई। लपटें 10 फीट तक उठ रही थीं। देखते ही देखते आग ने बगल के ई-रिक्शा शोरूम को भी चपेट में ले लिया। 4 दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।



शोरूम के ऊपर जिम है। घटना के समय दो दर्जन से ज्यादा लोग जिम में थे। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और जान बचाने के लिए सभी बाहर की तरफ भागे। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।



उधर, बाइक शोरूम मालिक का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब एक घंटा लेट पहुंची। समय पर गाड़ी आ जाती तो नुकसान कम हुआ होता।



50 हजार से 80 हजार की इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटी जली
शोरूम मालिक मनोज कुमावत ने बताया- बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित 80 फीट रोड पर शिव शक्ति हॉस्पिटल के पास इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटी का शोरूम है। मुझे सुबह 7:00 बजे के लगभग सूचना मिली कि शोरूम में आग लग गई है। यहां पर आकर देखा तो 40 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक पूरी जल चुकी थी। ये सभी बाइक अलग-अलग मॉडल की थी। किसी की कीमत 50 तो किसी की 80 हजार रुपए थी। आग के कारणों की जानकारी नहीं है।

बाइक शोरूम के बगल में ई रिक्शा का शोरूम (श्रीनाथजी ऑटो सेल्स) है। ई-रिक्शा शोरूम मालिक मिमोहर गुप्ता ने बताया कि लगभग 17 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। 10 ई-रिक्शा आग की चपेट में आई है। करीब 17 लाख का नुकसान हुआ है।



प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया- सूचना मिलने पर चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 8:05 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया था। दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में 10-15 मिनट लगते हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। फिलहाल मुआयना किया जा रहा है।

तीन फायर स्टेशन से चार गाड़ियां भेजीं
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया- सब्जी मंडी फायर स्टेशन पर सुबह 7:20 बजे पुलिस से आग लगने की सूचना मिली थी। सब्जी मंडी फायर स्टेशन से 2, श्रीनाथपुरम स्टेशन और खेड़ली फाटक फायर स्टेशन से क्रमश: एक-एक गाड़ियां मौके पर भेजी गई। इसमें लगभग 50 से ऊपर गाड़ी का नुकसान हुआ है। ऊपर के फ्लोर पर जिम थी, जिसे सुरक्षित बचा लिया गया।