वीडियो न्यूज़ : बेरिसाल में स्टोन फैक्ट्री में ब्लॉक कटर मशीन का ब्लेड गिरने से युवक की मौत, जांच जारी

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया।
बेरिसाल स्थित भोलेनाथ स्टोन फैक्ट्री में गुरुवार को ब्लॉक कटर मशीन पर कार्य करते समय दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फैक्ट्री में नई मशीन पर कटर ब्लेड चढ़ाने का काम चल रहा था। इसी दौरान लोडर पर लगी चैन अचानक फिसल गई, जिससे भारी ब्लेड संतुलन खो बैठा और सीधा युवक पर आ गिरा।

👇 वीडियो देखे 👇



हैड कांस्टेबल हरि सिंह ने बताया कि मृतक अभिषेक पुत्र राकेश यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी सुखपुरा, मशीन पर नया कटर लगाते समय हादसे का शिकार हुआ। ब्लेड के सिर पर लगने से उसे गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

हादसे के तुरंत बाद साथी मजदूरों द्वारा अभिषेक को कस्बे के उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। मृतक के पिता राकेश ने घटना को लेकर रिपोर्ट दी है , जिसमे पिछले 3 साल से काम कर रहे युवक की फेक्ट्री मालिक की लापरवाही से मौत होना बताया है ।

दुर्घटना कस्बा निवासी शिवराज सोयल की फैक्ट्री में हुई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी में सुरक्षा उपकरणों और मशीनरी संचालन प्रक्रिया की भी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन पड़ताल कर रही है।