अग्रवाल के भाजपा कोषाध्यक्ष नियुक्त होने पर यूनेस्को क्लब के सदस्यों ने किया स्वागत-सम्मान

BHILWARA
Spread the love

*व्यापार और समाजसेवा दोनो ही जीवन के उच्च आयाम है: गोपाल माली*
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा 27 नवम्बर। जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद ललित अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी के तीसरी बार पुनः कोषाध्यक्ष बनाये जाने के उपलक्ष्य में जिला यूनेस्को एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने नेहरू रोड स्थित कार्यालय पर उनका हार्दिक अभिनन्दन, स्वागत-सम्मान किया।


जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि वर्तमान जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल को भाजपा में पुनः कोषाध्यक्ष नियुक्त होने पर यूनेस्को के सदस्यों में हर्ष की लहर व्याप्त है। आज यूनेस्को शहर कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा मेवाडी पगड़ी व अर्पणा तथा माला पहनाकर उनका विशेष सम्मान किया गया।


इस अवसर पर स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के स्टेट कार्डिनेटर गोपाल लाल माली ने कहा कि व्यापार और समाजसेवा दोनो ही जीवन के उच्च आयाम है, जो व्यक्ति को सम्मान व समृद्धि दिलाता है। जब कोई व्यक्ति व्यापार के साथ-साथ समाज के उत्थान के लिए समर्पित हो जाता है तो वह एक व्यापारी के साथ-साथ सच्चा समाजसेवक भी बन जाता है।

माली ने यह भी कहा कि मानव एवं जन सेवा का संकल्प हर यूनेस्को के सदस्य को लेना चाहिए और हर चेहरे पर मुस्कान लाना ही यूनेस्को सदस्यों की प्राथमिकता होनी चाहिए। यूनेस्को के जिलाध्यक्ष अग्रवाल को भाजपा द्वारा कोषाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर यूनेस्को द्वारा किये जा रहे जनसेवा कार्यों में भी ओर तेजी आयेगी।
सम्मान समारोह के अवसर पर यूनेस्को के जिला सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, पूर्व सभापति मधु जाजू, उपाध्यक्ष नंदकिशोर पारीक, संगठन सचिव कमलेश जाजू, कोषाध्यक्ष विशाल विजयवर्गीय, सह कोषाध्यक्ष हरनारायण माली, रामचन्द्र मून्दड़ा, रोशन गढ़वाल, चिरंजीलाल टांक, तोताराम माली, भैरूलाल माली, नानूराम गोयल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।