भीलवाड़ा में झाड़ियों में खून से लथपथ मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप

BHILWARA
Spread the love


सदर थाना पुलिस ने हत्या की आशंका पर शुरू की जांच

भीलवाड़ा। सदर थाना क्षेत्र के हलेड़ रोड पर शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का खून से सना शव पड़ा मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने बताया कि प्रियदर्शनी नगर, हलेड़ रोड के पास मिले युवक की पहचान महेंद्र (43) पुत्र छीतर सिंह, निवासी तिलक नगर, के रूप में हुई है। प्रथम दृष्ट्या उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। मौके से मृतक की स्कूटी भी बरामद हुई है।

पुलिस के अनुसार मृतक महेंद्र अपने परिवार से अलग रहता था। घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही हत्या की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।