वीडियो न्यूज़ : कांस्या चौकी पुलिस की मानवता: मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की सेवा कर जीता दिल

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया : कांस्या चौकी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए लावारिस हालत में घूम रहे एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की मदद कर क्षेत्र में सकारात्मक संदेश दिया है। एएसआई नरेश सुखवाल ने बताया कि युवक बेहद गंदी और बदहाल स्थिति में मिला था। उसके बाल उलझे हुए थे और शरीर पर काफी गंदगी जमी हुई थी।

👇 वीडियो देखे 👇



स्थिति को देखते हुए पुलिस उसे चौकी लेकर आई, जहाँ पहले उसे नहलाकर साफ किया गया, फिर बाल कटवाए गए और नए कपड़े पहनाए गए। इसके बाद जवानों ने उसे भोजन भी कराया। पुलिस की इस सेवा भाव और संवेदनशीलता ने स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया है।

ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे कदम पुलिस और जनता के बीच भरोसे को मजबूत बनाते हैं। चौकी पुलिस अब युवक की पहचान और उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।