बिजौलिया। अवैध शराब निर्माण व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1298 पव्वे देशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब परिवहन में प्रयुक्त मेजर जीप भी जब्त की है।
थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया की पुलिस टीम ने 23 जुलाई को गश्त के दौरान सूचना के आधार पर भोपतपुरा गांव की तरफ़ से आ रही एक जीप को नारायणपुरा गांव में नाकाबंदी कर रोका । तलाशी में जीप से 1298 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने लादूराम गुर्जर पिता प्रभुलाल गुर्जर (उम्र 45), निवासी गरडडा , थाना नमाना, जिला बूंदी एवं बजरंग लाल मीणा पिता उंकार लाल (उम्र 71), निवासी बालकुण्ड , कोटा शहर को हिरासत में लिया है । आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
