दौलतगढ़।
भारत सरकार के राष्ट्रीय जेंडर समानता अभियान के तहत “नई चेतना 4.0 – पहला बदलाव की” कार्यक्रम का दौलतगढ़ क्लस्टर में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समाज में बढ़ती जेंडर असमानता के विरुद्ध 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक चल रहे राष्ट्रीय जागृति अभियान की श्रृंखला में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में 12 ग्राम पंचायतों की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने भाग लिया। क्लस्टर में कार्यरत क्लस्टर कोऑर्डिनेटर्स ने भी सक्रिय रूप से भाग लेकर इस अभियान को प्रत्येक गांव में आयोजित करने का संकल्प लिया।
क्लस्टर स्तर पर हुए कार्यक्रम में लोक परियोजना प्रबंधक मुस्कान सिंह तथा परियोजना सहायक (MIS) अरविंद मेघवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। क्लस्टर अकाउंटेंट मंजू वर्मा, क्लस्टर अध्यक्ष दशरथ कंवर और प्रबंधक देव कंवर के प्रयासों से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अभियान के दौरान जेंडर असमानता के खिलाफ सामूहिक प्रतिज्ञा ली गई, जिसमें बालक-बालिका, महिला-पुरुष के बीच किसी भी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने, घरेलू कार्यों में समान भागीदारी निभाने और समाज में समता, समानता व बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में चेतना झड़ियां, गीता लोहार बराना, कृषि संसाधन व्यक्ति पुष्पेंद्र सिंह, पशु संसाधन व्यक्ति हंसराज, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर गीता आमेटा, सपना कंवर, पूजा बारेठ तथा क्लस्टर ई.सी. मेंबर पुष्पा देवी, प्रेम देवी, राजी देवी, पारस कंवर, पूजा कंवर बालेचा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समाज में जेंडर समानता की जागरूकता बढ़ाकर सामाजिक बदलाव को गति देना रहा।
