आकोला। जसवंत पारीक ।
रविवार को बनास नदी में जला हुआ ट्रैक्टर मिलने की सूचना के बाद सोमवार को मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट भीलवाड़ा ने घटनास्थल पर पहुंचकर विस्तृत जांच की।

हेड कॉन्स्टेबल अहमद नूर ने बताया कि टीम ने मौके पर जाकर ट्रैक्टर का निरीक्षण किया और एफएसएल जांच के लिए आवश्यक साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक तौर पर ट्रैक्टर के जले हुए हिस्सों, आसपास की मिट्टी और अन्य महत्वपूर्ण संकेतों को सुरक्षित किया गया।

जांच के दौरान टीम में सुभाष पारीक, बडलियास थाना पुलिस से महेंद्र, दीवान बजरंग लाल सहित जाप्ता मौजूद रहा। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है कि ट्रैक्टर को आग कैसे लगी और इसे नदी में किस उद्देश्य से छोड़ा गया।
