मांडलगढ़ बार एसोसिएशन में ओमप्रकाश पालीवाल अध्यक्ष निर्वाचित

BHILWARA
Spread the love


मांडलगढ़ . बार एसोसिएशन के चुनाव आज संपन्न हुए, जिसमें कुल 68 मतदाताओं में से 63 ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर निहाल सेन और ओमप्रकाश पालीवाल के बीच मुकाबला रहा। परिणामों में पालीवाल को 35 और निहाल सेन को 27 वोट मिले, जबकि एक मत खारिज हुआ। इस तरह ओमप्रकाश पालीवाल आठ मतों से विजयी होकर अध्यक्ष निर्वाचित हुए। पालीवाल इससे पहले भी अध्यक्ष पद संभाल चुके हैं।

अन्य पदों पर हुए चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र सिंह राणावत, सचिव पद पर मुकेश पडियार, सहसचिव पद पर कन्हैयालाल खटीक और कोषाध्यक्ष पद पर भेरूलाल शर्मा विजयी रहे, जबकि पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर ममता कुमारी मीणा निर्विरोध चुनी गईं। नवनिर्वाचित टीम ने अधिवक्ताओं के हितों में कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।