नगर पालिका करेगी कई जनजागरूकता, सफाई एवं सांस्कृतिक विरासत संरक्षण गतिविधियाँ
बिजौलियां। प्रदेश में भाजपा सरकार के सुशासन के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्यभर में आयोजनों की श्रृंखला शुरू हो गई है। इसी क्रम में “बदलता राजस्थान–बढ़ता राजस्थान” विकास रथ रविवार को बिजौलियां पहुंचेगा। यह उत्सव 25 दिसंबर तक चलेगा, जिसके तहत सड़क सुरक्षा अभियान, लाभार्थी सम्मेलन, सेवा फॉलोअप शिविर, महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, सफाई अभियान और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नगर पालिका बिजौलियां के अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने बताया कि इस मौके पर नगरपालिका स्तर पर विशेष गतिविधियाँ शुरू की जा रही हैं। शनिवार ( आज ) को आमजन और व्यापारियों को सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के उपयोग व भंडारण से रोकने के लिए समझाइश और जब्ती अभियान चलाया जाएगा। साथ ही घर-घर दो डस्टबिन अभियान भी प्रारंभ किया जाएगा।

बिजौलियां की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने का अभियान
अधिशासी अधिकारी मंगल ने बताया कि बिजौलियां रियासतकालीन इतिहास, धार्मिक स्थलों और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध रहा है। यहां मन्दाकिनी महादेव मंदिर, पार्श्वनाथ जैन तीर्थ और शक्ति पीठ के दर्शन के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। परंतु संरक्षण के अभाव में परकोटा दीवार की स्थिति चिंताजनक हो गई है, जिस पर पर्यटक भी खेद जताते हैं।
विधायक गोपाल खंडेलवाल की प्रेरणा से परकोटा दीवार को वॉकिंग ट्रैक के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए नगर पालिका द्वारा पहले परकोटे की पूर्ण सफाई कराई जाएगी, बाद में तकनीकी सलाहकारों की मदद से दीवार की मरम्मत व सौंदर्यकरण किया जाएगा। परकोटे के दरवाजों का नवीनीकरण भी शुरू हो चुका है। बडा़ दरवाजा पंचायत चौक से कार्य प्रगति पर है, जहां महाराणा प्रताप और मीरा बाई से जुड़े चित्रों से इतिहास को जीवंत किया जाएगा।
14 दिसंबर को परकोटा सफाई हेतु सामूहिक श्रमदान
नगर पालिका ने 14 दिसंबर रविवार को परकोटा दीवार की सफाई के लिए बड़े पैमाने पर श्रमदान कार्यक्रम तय किया है। लगभग 1251 मीटर लंबी इस दीवार को साफ करने के लिए अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन से जुड़ने की अपील की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपना एक मीटर हिस्सा भी साफ करे तो परकोटा एक ही दिन में स्वच्छ रूप में सामने आ सकता है।
विधायक गोपाल खंडेलवाल, प्रशासक एवं उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने क्षेत्रवासियों से 14 दिसंबर को सुबह 8 बजे परकोटा सफाई और संरक्षण अभियान में शामिल होने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि इस धरोहर का संरक्षण पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ क्षेत्र के व्यवसायियों के व्यापार को भी नई दिशा देगा।
