बाकरा भील बस्ती में 12 माह से नल का पानी नहीं, 40 परिवार बूंद-बूंद को तरसे

BHILWARA
Spread the love


पीएचईडी की लापरवाही आई सामने, ग्रामीणों में भारी नाराजगी

शक्करगढ़

क्षेत्र के बाकरा गांव की भील बस्ती में पिछले 12 महीनों से नल का पानी नहीं पहुंच रहा है, जिससे करीब 40 से अधिक घरेलू कनेक्शन वाले परिवार गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। भीषण गर्मी हो या सर्दी, ग्रामीणों को आज भी पानी के लिए दूर-दराज़ भटकना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पीएचईडी विभाग को शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ। मजबूर होकर ग्रामीणों ने वार्ड पंच महावीर के नेतृत्व में 8 नवंबर को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर बाकरा में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा था, बावजूद इसके आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है।

एक ओर जहां सरकार दो साल पूरे होने पर जश्न मना रही है, वहीं दूसरी ओर आमजन को मूलभूत सुविधा जैसे पीने के पानी से वंचित रहना पड़ रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पीएचईडी के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल पेयजल आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि भील बस्ती के लोगों को इस लंबे संकट से राहत मिल सके

> “भील बस्ती में एक साल से नल का पानी नहीं आ रहा है। हमने ग्रामीणों के साथ मिलकर 8 नवंबर को शिविर में ज्ञापन दिया था, लेकिन पीएचईडी विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे

महावीर भील
वार्ड पंच ग्राम पंचायत बाकरा