800 बीघा पीला मगरा जंगल कटान का मास्टरमाइंड ईनामी आरोपी गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


शाहपुरा । थाना पुलिस ने करीब 800 बीघा क्षेत्र में फैले पीला मगरा जंगल में विलायती बबूल के पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में मास्टरमाइंड ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम से दबोचा गया। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस ने कार्रवाई थानाधिकारी सुरेश चन्द्र के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा  की गई।

पुलिस ने बताया की सहायक वनपाल आबीद खां कायमखानी ने रिपोर्ट दी कि बीती 5 नवंबर को ग्राम पंचायत बोरड़ा बावरियान के घास बीड़ पीला मगरा क्षेत्र में जेसीबी से ठूंठ सहित विलायती बबूल उखाड़े जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लगभग 15 जेसीबी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने झगड़ा/मारपीट कर मशीनें भगा दीं।

मुख्य आरोपी के रूप में पीर मोहम्मद पुत्र अब्दुल पठान, निवासी बैरवा मोहल्ला, बनेड़ा, भीलवाड़ा। की पहचान हुई, जो कार सहित अन्य वाहन में फरार हुआ। अवैध कटान से 8–10 हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान होना पाया गया।
पुलिस ने अथक प्रयास कर आरोपी को तिरुवनन्तपुरम (केरल) से डिटेन कर गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और अवैध कटाई में प्रयुक्त वाहनों/मशीनरी की तलाश जारी है ।