गौशाला भूमि पर अवैध अतिक्रमण का आरोप, मकरेड़ी के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

BHILWARA
Spread the love


बिजौलियां।
ग्राम पंचायत मकरेड़ी के ग्रामीणों ने सतकुड़िया चौराहा स्थित गौशाला की भूमि पर अवैध अतिक्रमण और खान का मलवा डाले जाने को लेकर उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि सतकुड़िया चौराहा, पटवार हल्का रेसुन्दा में बालाजी मंदिर के पास पिछले करीब 20 वर्षों से गौशाला संचालित है, जहां ग्राम पंचायत मकरेड़ी के ग्रामीण मिलकर असहाय व निराश्रित गौमाताओं की सेवा करते आ रहे हैं। गौशाला में दानदाताओं के सहयोग से वर्षों से चारा, पानी व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं।



ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कांस्या निवासी अशोक सेन व कमलेश सेन द्वारा अपनी खान का अवैध मलवा गौशाला की भूमि पर डालकर अतिक्रमण किया जा रहा है। इससे गौशाला में बनी पानी की खेल को भी तोड़ दिया गया, जिसके कारण गौमाताओं के लिए पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। साथ ही चारदीवारी को नुकसान पहुंचाकर जबरन मलवा डाला जा रहा है, जिससे गौशाला की जमीन क्षतिग्रस्त हो रही है और गौवंश के रहने पर खतरा मंडरा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि आरोपितों द्वारा राजकीय भूमि पर भी करीब 70 फीट तक खान का मलवा डाला गया है। समझाइश के बावजूद अतिक्रमण नहीं रोका गया और ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं।

ग्राम पंचायत मकरेड़ी के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी से मामले की जांच कर अवैध अतिक्रमण हटाने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।