जरूरतमंद स्कूली बच्चों को वितरित किए ऊनी स्वेटर- भामाशाह ने

BHILWARA
Spread the love


आसींद । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परासोली  में समाजसेवी व भामाशाह अशोक श्रीमाल आसींद  एवं भैरुलाल कुमावत व.अ परासोली  के सौजन्य से विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए। भामाशाहों द्वारा शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए यह सराहनीय पहल की गई, जिससे विद्यार्थियों को ठंड से राहत मिली और उनके चेहरों पर प्रसन्नता दिखाई दी। इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवदर्शन सिंह खिंची ने भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के भामाशाहों का इस प्रकार का सहयोग शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत प्रेरणादायक है।

उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है तथा वे मन लगाकर अध्ययन कर पाते हैं। साथ ही उन्होंने अन्य समाजसेवियों से भी विद्यालय एवं विद्यार्थियों के हित में आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में  एसडीएमसी सदस्य कन्हैयालाल शर्मा, भेरूलाल शर्मा, उपाचार्य मुकेश कुमार मीणा, सहित समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में सभी ने भामाशाहों के इस अनुकरणीय कार्य की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।