सड़क निर्माण में लापरवाही, विंध्यावली शक्तिपीठ से मेवाड़ा गेस्ट हाउस तक खुदाई से आवागमन बाधित

BHILWARA
Spread the love

बिजौलिया। नरेश धाकड़
नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान विंध्यावली शक्तिपीठ के मंदिर परिसर से लेकर मेवाड़ा गेस्ट हाउस तक लगभग पूरे मार्ग पर एक जैसी स्थिति बनी हुई है। सड़क किनारे की गई खुदाई के कारण मार्ग बेहद संकरा हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार खुदाई से सड़क का स्तर काफी नीचे चला गया है। मार्ग के एक तरफ़ वाहनों की पार्किंग रहती है, जबकि दूसरी ओर गहरी खाई होने से रास्ता और भी तंग हो गया है। ऐसे में आमने-सामने से आने वाले वाहनों को निकलने में कठिनाई हो रही है और जरा-सी चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पूरे हिस्से में कहीं भी पर्याप्त बैरिकेडिंग, रेलिंग या चेतावनी संकेत नहीं लगाए गए हैं। रात के समय प्रकाश व्यवस्था के अभाव में खतरा और बढ़ जाता है। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे खास तौर पर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं व क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि विंध्यावली शक्तिपीठ से मेवाड़ा गेस्ट हाउस तक किए गए निर्माण कार्य में तत्काल सुरक्षा इंतजाम किए जाएं। जब तक सड़क निर्माण पूरा नहीं होता, तब तक अस्थायी भराव, मार्ग चौड़ीकरण, वाहनों की पार्किंग पर नियंत्रण और स्पष्ट संकेतक लगाए जाएं, ताकि लोगों को राहत मिल सके और किसी अप्रिय घटना से बचाव हो सके।