शाहपुरा में राजनीति के बादशाह स्वर्गीय कैलाश काबरा की पुण्यतिथि पर गाडोलिया व गांचा बस्ती में जाकर छोटे-छोटे बच्चों को बिस्कुट और केले बाटकर पुण्यतिथि मनाई।

SHAHPURA
Spread the love

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक

शाहपुरा-स्वर्गीय कैलाश काबरा राजनीति के बादशाह शाहपुरा के चाणक्य थे और शाहपुरा की राजनीति में उनकी मिलन सारिता का किस्सा आज भी बयां होता है छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं में भी वे अपनी अलग पहचान रखते थे शाहपुरा की राजनीति को एक से लेकर अनेक तक करने का रिकॉर्ड कैलाश काबरा के नाम रहा।काबरा साहब ने भारतीय जनता पार्टी को शाहपुरा क्षेत्र में बहुत मजबूत किया वह शाहपुरा की राजनीति में संगठन महामंत्री रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम भी उन्होंने किया वह जिला परिषद सदस्य रहे ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शाहपुरा रहे आजीवन उन्होंने मानवता की सेवा की अपना काम लगातार जारी रखा आज उनके पुण्यतिथि के मौके पर गांचा बस्ती व गाडोलिया बस्ती में जाकर छोटे बच्चों को बिस्किट व केले बांटे इस कार्यक्रम में युवा नेता दीपक पारीक, सोशल मीडिया प्रभारी विट्ठल शर्मा, नवल सोनी, देवीलाल गुर्जर, वरिष्ठ नेता नाथू लाल कोली, मिडोलिया सरपंच प्रतिनिधि बालू राम जाट, देव किशन गाडरी, सोहन गाडोलिया, दारा सिंह गाडोलिया सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी गण जनप्रतिनिधि गण रहे मौजूदl