याख्याता का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग, ग्रामीणों और छात्रो का प्रदर्शन जारी

BHILWARA
Spread the love

बीगोद

कोटड़ी ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंदराय में कार्यरत व्याख्याता शंकर लाल जाट के स्थानांतरण को निरस्त कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने आज सुबह तख्तियां लेकर विद्यालय परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रो और ग्रामीणों ने स्थानांतरण आदेश पर नाराजगी जताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि शंकर लाल जाट पिछले छह वर्षों से विद्यालय में भूगोल व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं तथा वर्तमान में वे कार्यवाहक प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। उनके स्थानांतरण आदेश राजेंद्र नगर, भीलवाड़ा के लिए जारी किए गए हैं, जिससे विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित होगी ।

छात्रों और ग्रामीणों का कहना है कि शंकर लाल जाट का विद्यालय के विकास, शैक्षणिक स्तर सुधार और विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में अहम योगदान रहा है। उनके स्थानांतरण से पढ़ाई व्यवस्था बाधित होगी, विशेषकर बोर्ड कक्षाओं पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से मांग की कि जनहित और विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्थानांतरण आदेश को निरस्त किया जाए।