वीडियो न्यूज़ :शहर में दहशत: घर लौट रहे व्यापारी से स्कूटी समेत 4 लाख लूटे

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा।
शहर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए, जब घर लौट रहे एक किराना व्यापारी से बदमाशों ने बीच सड़क स्कूटी सहित चार लाख रुपये लूट लिए। वारदात के दौरान व्यापारी ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उसे सड़क पर घसीटा, लेकिन इसके बावजूद चंद सेकेंड में लुटेरे फरार हो गए। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद शहर में सनसनी फैल गई है।



यह सनसनीखेज वारदात सोमवार रात करीब 11 बजे भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर इलाके में हुई। पीड़ित किराना व्यापारी नारायण दास मंगनानी (55) की बाजार नंबर दो में दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर वह घर से तीन लाख रुपये लेकर बैंक में जमा कराने निकले थे, लेकिन समय नहीं मिलने के कारण रकम जमा नहीं हो सकी। इसके बाद दुकान की नकदी मिलाकर करीब चार लाख रुपये उन्होंने अपनी एक्टिवा स्कूटी में रख लिए।

रात में गोल प्याऊ चौराहे पर स्थित अपनी दुकान जगदीश स्टोर बंद कर वह नकदी लेकर घर के लिए निकले। इसी दौरान कुछ दूर से पांच बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर उनका पीछा करने लगे। शुरुआत में उन्हें शक हुआ, लेकिन उन्होंने सोचा कि युवक शायद उसी दिशा में जा रहे होंगे।

शक पुख्ता होने पर व्यापारी ने स्कूटी की रफ्तार बढ़ाई, लेकिन बदमाशों ने पीछा करते हुए शास्त्री नगर सेक्टर-ए में उन्हें घेर लिया। अचानक एक बदमाश बाइक से उतरा और स्कूटी को जोर से धक्का मार दिया, जिससे व्यापारी सड़क पर गिर पड़ा। इसके बावजूद नारायण दास ने स्कूटी नहीं छोड़ी तो दो बदमाशों ने उन्हें पकड़कर सड़क पर घसीटना शुरू कर दिया।



इसी दौरान एक बदमाश ने स्कूटी को संभाला, जबकि दो बदमाश बाइक पर ही बैठे रहे। महज 40 सेकेंड के भीतर दो बदमाश स्कूटी लेकर फरार हो गए, जबकि बाकी तीन बदमाश बाइक से मौके से भाग निकले। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सामने आया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि नारायण दास के भाई के साथ भी करीब चार महीने पहले 10 लाख रुपये की लूट हो चुकी है, जिससे व्यापारी परिवार दहशत में है। घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

शहर में लगातार हो रही इस तरह की वारदातों ने एक बार फिर रात की सुरक्षा व्यवस्था और गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।