ताश के पत्तों पर जुआ खेलते सात आरोपी गिरफ्तार, 61 हजार से अधिक की राशि जब्त

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा ।

कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शास्त्रीनगर क्षेत्र में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए सात आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कुल 61 हजार 530 रुपये नकद एवं जुआ सामग्री जब्त की है। यह कार्रवाई थाना  प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में की गई।



पुलिस ने बताया की 19 जनवरी को शाम करीब 7:34 बजे उप निरीक्षक कन्हैयालाल पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान प्रोबेशनर आईपीएस आयुष श्रोत्रिय से सूचना मिली कि शास्त्रीनगर में श्याम मंदिर के पास स्थित एक मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं और वहां भारी मात्रा में नकदी हो सकती है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम शास्त्रीनगर स्थित मकान संख्या सी-176 पहुंची। मकान के एक कमरे से आवाजें आने पर पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर सात व्यक्ति घेरा बनाकर ताश के पत्तों पर रुपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए।



पुलिस ने मौके से कुल 61,530 रुपये नकद बरामद कर जब्त किए। जांच में आरोपियों द्वारा जुआ खेलना प्रमाणित पाए जाने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में हितेश निवासी आरसी व्यास कॉलोनी, जितेन्द्र निवासी काशीपुरी, विरेंद्र प्रकाश रांका निवासी काचीपुरम, संजय बंसल निवासी आजाद नगर, रमेश विजयवर्गीय निवासी गांधी नगर, नवरतन निवासी सुजुकी एंक्लेव तथा दिलीप न्याति निवासी आजाद नगर शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि अवैध जुआ-सट्टा के विरुद्ध अभियान आगे भी सख्ती जारी रहेगी