आसींद । राजस्थान पुलिस में अपनी कर्तव्यनिष्ठा और सादगी के लिए पहचाने जाने वाले श्रवण विश्नोई को पदोन्नति का उपहार मिला है। हेड कांस्टेबल के पद पर रहते हुए बेहतरीन सेवाएं देने वाले विश्नोई अब सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पद पर पदोन्नत हो गए हैं। इस उपलब्धि से आसींद पुलिस महकमे में हर्ष की लहर है। सीआई श्रद्धा पचौरी ने लगाए स्टार
पदोन्नति के इस गौरवपूर्ण अवसर पर आसींद थाना प्रभारी (CI) श्रद्धा पचौरी ने स्वयं श्रवण विश्नोई के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया।

इस दौरान सीआई पचौरी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह पदोन्नति उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्नोई नई जिम्मेदारी को भी उतनी ही निष्ठा के साथ निभाएंगे। सादा जीवन और कर्तव्यनिष्ठा की पहचान श्रवण विश्नोई पुलिस महकमे में अपने शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। सहकर्मियों के अनुसार, वे एक समर्पित पुलिसकर्मी के रूप में हमेशा भरोसेमंद रहे हैं। पदोन्नति के अवसर पर थाना स्टाफ ने भी उनका मुंह मीठा कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

