*आसींद में विधायक ने मार्च पास्ट की ली सलामी: गणतंत्र दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण, 114 अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

BHILWARA
Spread the love


आसींद । उपखंड क्षेत्र में 26 जनवरी को 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन महात्मा गांधी विद्यालय परिसर में आसींद-हुरड़ा विधायक जबर सिंह सांखला के मुख्य आतिथ्य और उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सांखला ने मार्च पास्ट की सलामी ली। कस्बे के राजकीय विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रेस क्लब संरक्षक दिनेश साहू, सांवरिया सेठ का चांदी का आधार कार्ड बनाने पर स्वर्ण कलाकार धनराज सोनी (दीपक कुमार सोनी) सहित विभिन्न विभागों में अधिकारियों, कर्मचारियों व  समाजसेवियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

54 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर तहसीलदार आसींद जय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुन लाल बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम सिंह सोलंकी, आसींद थाना अधिकारी श्रद्धा पचौरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चुंडावत, पीएम श्री राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विजय व्यास और स्थानीय विद्यालय के शंभू सेन सहित नगर पालिका के पार्षदगण, प्रबुद्धजन, पदाधिकारी और कई लोग मौजूद रहे । मंच संचालन सुनील बड़ौला ने किया