भीलवाड़ा फोकस । गोपाल उचेनिया
आगूचा में हूरड़ा–बनेड़ा रोड स्थित प्राचीन जिकेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन का मार्ग वर्षों बाद खुलने से शिव भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई। मंदिर परिसर तक पहुंच का रास्ता लंबे समय से बंद होने के कारण श्रद्धालुओं की आस्था अधूरी रह गई थी।
प्रशासक ज्योति जितेंद्र नागर के अथक प्रयासों से पूर्व में जिंक प्रबंधन को इस विषय में अवगत कराया गया था। इसके बाद हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन के आईबीयू सीईओ राम मुरारी , अभिमन्यु राणावत के संज्ञान में मामला लाए जाने पर मंदिर की बाउंड्री दीवार को तोड़कर दर्शन के लिए रास्ता खोला गया।

रास्ता खुलते ही पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गई। “हर-हर महादेव” के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किए और वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर प्रशासन व प्रबंधन का आभार जताया।















