माण्डलगढ़–बिजोलिया में 6 चिकित्सकों की नियुक्ति, विधायक खण्डेलवाल के प्रयासों से मिली बड़ी राहत

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा द्वारा आदेशों की प्रतीक्षा में कार्यरत 299 चिकित्सकों तथा पीजी/डिप्लोमा पूर्ण कर चुके 657 चिकित्सकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों में माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को महत्वपूर्ण सौगात मिली है।



विधायक गोपाल खण्डेलवाल के प्रयासों से माण्डलगढ़ एवं बिजोलिया क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु नई नियुक्तियां की गई हैं। आदेशानुसार बिजोलिया में एमबीबीएस, पीसीपीएनडीटी डॉ. मनोज कुमार की नियुक्ति की गई है, जबकि माण्डलगढ़ में डॉ. मुकेश कुमार बलाई को पदस्थापित किया गया है।



इसी क्रम में पीजी/डिप्लोमा पूर्ण करने वाले चिकित्सकों में डॉ. सतपाल कुरी (एनएई), डॉ. किशोर कुमार डांगी (बायो केमेस्ट्री) एवं डॉ. कमल कुमावत (मेडिसिन) को माण्डलगढ़ में तथा बिजोलिया में डॉ. कमल कुमार राचोया ( मेडिसिन) को लगाया गया है।



विधायक प्रतिनिधि मनोज सनाढ़य और एडवोकेट सुनील जोशी ने बताया की नई नियुक्तियों से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा और आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस उपलब्धि पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।