बिजोलिया ( भीलवाड़ा )
बिजौलियां में राज्य परिवहन निगम की बस के चालक-परिचालक के साथ बदसलूकी, मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे नगर के सरकारी बस स्टैंड की है।
जानकारी के अनुसार, रोडवेज के भीलवाड़ा डिपो की बस जयपुर से बिजौलियां पहुंची थी। बस स्टैंड पर चालक अहमदनूर मोहम्मद एवं परिचालक पिंटू बंजारा बस से लगभग 35 यात्रियों को नीचे उतार रहे थे। बस को अपनी साइड में खड़ा किया गया था, तभी पीछे से आए एक ट्रक के चालक ने जानबूझकर बस को टक्कर मार दी।
बताया गया कि वाहन के साथ आए नगर निवासी तीन भाइयों ने इशारा कर बस पर हमला किया, जिससे बस का साइड ग्लास टूट गया तथा सामने का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इससे बस में सवार यात्रियों की जान को भी खतरा उत्पन्न हो गया।
चालक-परिचालक ने आरोप लगाया कि आरोपी शराब के नशे में धुत थे और उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट पर उतर आए। इतना ही नहीं, बस की टिकट नकदी छीनने का भी प्रयास किया गया। आरोपियों ने धमकी दी कि उनका मकान पुलिस थाने के सामने है, इसलिए पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।

पीड़ितों के अनुसार आरोपियों ने जान से मारने, हाथ-पैर तोड़ने और भविष्य में बस दिखने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां दीं। घटना के दौरान मौके पर वीडियो व फोटो भी बनाए गए हैं।

मामले को लेकर चालक-परिचालक ने बिजौलियां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई तथा संबंधित वाहन को जब्त करने की मांग की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।














