बिजोलिया।
नगर ले एचवीएस स्कूल में सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, मनोज गोधा, विद्यालय के डायरेक्टर हितेंद्र सिंह राजोरा, नरेश धाकड़, टीना धाकड़, सुरेश धाकड़, प्रधानाचार्य नीलिमा ईनानी एवं अशोक शर्मा उपस्थित रहे।
विदाई समारोह के दौरान विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनकी उपस्थितजनों ने सराहना की। समारोह में सीनियर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।















