लाडपुरा: डामटी खोखरा बांध पर चार फीट की चली चादर, समय से पहले ओवरफ्लो

BHILWARA
Spread the love

लाडपुरा (मांडलगढ़)।

ग्राम लाडपुरा स्थित डामटी खोखरा सिंचाई परियोजना का बांध अपनी साढ़े 33 फीट भराव क्षमता को पार कर ओवरफ्लो हो गया। एईएन राकेश कुमार व पूर्व सरपंच नानालाल गुर्जर ने बताया कि बांध की कुल भराव क्षमता 167 एमसीएलपीडी है। सोमवार को बांध पर चार फीट की मोटी चादर चल रही है। जल संसाधन विभाग के अधीन यह बांध वर्ष 1979 में बनकर तैयार हुआ था।

इससे लाडपुरा, अमरतिया, रामपुरिया, धाकड़ खेड़ी सहित आसपास के गांवों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता है।