गाजे बाजे के साथ शिवभक्तों ने निकाली कावड़ यात्रा।

BHILWARA
Spread the love

महावीर वैष्णव महुआ

महुआ कस्बे सहित क्षेत्र में सोमवार को त्रिवेणी महादेव,गुप्तेश्वर महादेव ,सीता कुंड महादेव, वैद्यनाथ महादेव,आसान महादेव,सहित सभी शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा और हर हर महादेव,बम बम भोले,के जयकारों से गूंज उठे शिवालय भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया।वहीसावन माह के तीसरे सोमवार को त्रिवेणी संगम से अलसुबह कावड़ में जल भरकर पूजा अर्चना कर विधिविधान से शिवभक्तों ने अपने कंधों पर कावड़ को लेकर कावड़ यात्रा निकाली।

कावड़ यात्रा त्रिवेणी से बीड़ का खेड़ा,गोपालपुरा,मानपुरा, सारण का खेड़ा होते हुएं महुआ कस्बे में पहुंची। जहां कावड़ यात्रा का स्वागत किया।कावड़ यात्रा महुआ कस्बे में कावड़िया गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए नजर आए।पुरुष,महिलाएं, सहित बालक,बालिकाओं ने भी अपने कंधों पर कावड़ लेकर आए।सभी शिवभक्तों ने आसन महादेव, मंदिर में विधिविधान से जलाभिषेक किया और हर हर महादेव,बम बम भोले के जयकारों से शिव मंदिरों में गुंजायमान हो उठा।