आसींद के सुराज गांव में नकबजनी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, भतीजा ही निकला चोर

BHILWARA
Spread the love

आसींद : थाना क्षेत्र के सुराज गांव में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित का ही भतीजा निकला। पुलिस ने आरोपी सांवरलाल रेबारी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 5 जून को ग्राम सुराज निवासी धर्मा रेबारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 2 जून को वह अपने परिवार के साथ ससुर के देहांत के चलते आमलीखेड़ा गया हुआ था। 4 जून को लौटने पर उसने पाया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी से 10 ग्राम सोने के जेवर, 2 किलो चांदी के आभूषण एवं 87 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके हैं। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

जिसमे थानाधिकारी हंसराज सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

पुलिस की सतर्कता और वैज्ञानिक पूछताछ के दौरान संदेह के घेरे में आए परिवादी के भतीजे सांवरलाल रेबारी को डिटेन किया गया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस अब आरोपी से चोरी का माल बरामद करने की कार्रवाई में जुटी हुई है।