भीलवाडा। आखिर 7 साल बाद शिक्षक अपनी पदस्थ स्कूल में पहुंचा स्कूल के प्रिंसिपल तथा विद्यार्थियों पहली बार शिक्षक से रूबरू हुए ।
विदित है की जिले के बिजौलिया ब्लॉक में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयानगर मे पद स्थापित L2 श्रेणी के सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक कैलाश सुथार पिछले 7 साल से स्कूल में गए नहीं विद्यार्थियों और प्रिंसिपल उनसे रूबरू तक नहीं हुए थे।लेकिन उनका पिछले 7 साल से वेतन उठ रहा था और वह वेतन ले रहे थे।
शिक्षक कैलाश सुथार पिछले 7 साल से सीबीईओ बिजौलिया में मिड डे मील योजना के तहत प्रतिनियुक्ति पर लगे हुए थे। इस संबंध में हमने विद्यार्थियों ने 7 साल से शिक्षक का चेहरा नहीं देखा फिर भी उठ रहा है वेतन शीर्षक से विस्तृत खबर प्रकाशित की थी। इस खबर के प्रसारित होने के बाद शिक्षा विभाग जागा और अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक कैलाश सुथार को सीबीईओ कार्यालय से कार्य मुक्त कर उनके मूल स्थान नयानगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी कर भेज दिया। इस आदेश की पालना में शिक्षक कैलाश सुथार ने नया नगर विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है