बिजोलिया।
थाना क्षेत्र के छोटा नया गांव में बीती रात चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव निवासी सावंत धाकड़ पुत्र पप्पू लाल धाकड़ की बाइक उनके घर के अंदर से अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई। यह वारदात शनिवार देर रात करीब 2 बजे से 2:30 बजे के बीच की बताई जा रही है।
चोरी की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चार अज्ञात युवक घर में प्रवेश कर बाइक का लॉक तोड़ते और उसे चुपचाप बाहर निकालकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर चोर बड़ी आसानी से बाइक चुराकर फरार हो गए।
👇 वीडियो देखे 👇
पीड़ित सावंत धाकड़ ने इस संबंध में बिजोलिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। गांव में हुई इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।