बिजोलिया ब्लॉक शिक्षा कार्यालय को ढाई साल बाद मिला नया एसीबीईओ
बिजोलिया।
ब्लॉक शिक्षा कार्यालय बिजोलिया में ढाई साल से रिक्त चल रहे अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (प्रथम) पद पर आखिरकार नियुक्ति हो गई है। सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धमोतर, जिला प्रतापगढ़ के प्राचार्य कन्हैयालाल शर्मा ने नए एसीबीईओ के रूप में पदभार ग्रहण किया। शर्मा मूल रूप से बिजोलिया निवासी हैं और पूर्व में भी नगर के राजकीय विद्यालयों में प्राचार्य सहित विभिन्न शैक्षणिक पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

गौरतलब है कि यह पद पूर्व एसीबीईओ नंदकिशोर डांगी के जनवरी 2023 में निधन के बाद से खाली पड़ा था। नियुक्ति के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालीराम यादव ने शर्मा को औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा कार्यालय परिसर में डॉ. डी.एस. मेहर, दिलदार सिंह राजोरा, हितेन्द्र सिंह राजोरा, पायल लूनीवाल, मदनलाल धाकड़, निलेश सनाढ्य, शैतान प्रजापत, गौरव विजयवर्गीय गिरिराज मीणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जॉइनिंग के पश्चात एसीबीईओ कन्हैयालाल शर्मा ने कहा कि उनका प्रथम उद्देश्य ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में समस्त कार्यों को पारदर्शिता और समयबद्धता से संपादित करना रहेगा। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सरकारी और निजी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने, विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों से जोड़ने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सहायक माहौल बनाने पर बल दिया।
वहीं, सीबीईओ मालीराम यादव ने भी शर्मा की नियुक्ति पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि लंबे समय से अतिरिक्त सीबीईओ पद रिक्त होने से विभागीय कार्यों में बाधाएं आ रही थीं, लेकिन अब इन कार्यों में गति आएगी। यादव ने शर्मा का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
फिलहाल अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (द्वितीय) का पद अब भी रिक्त है, जिसकी शीघ्र नियुक्ति की आवश्यकता महसूस की जा रही है ताकि शिक्षा विभाग से जुड़े सभी प्रशासनिक दायित्व समय पर पूरे हो सकें।