माली सैनी महासभा के जिला अध्यक्ष ने कावड़ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल श्रावण मास के अंतिम सोमवार को गांव रायला में कावड़ यात्रा निकाली गई जो रायला से कवलियास धाम के पहुंची वहां पर माली सैनी महासभा के जिला अध्यक्ष मदनलाल सोपरिया और उनके साथ बनेड़ा संपत माली सरपंच एवं निंमबाड़ा सरपंच राजू गढ़वाल और श्रीकृष्ण श्रीवाल ओर अन्य समाज जन मौजूद रहे जहां पर जिला अध्यक्ष मदनलाल सोपरिया का स्वागत सम्मान किया गया मदनलाल ने रायला माली समाज के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद दिया ओर समाज के विकास के लिए हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया