डाबी ।
नेशनल हाइवे 27 पर बुधपुरा एवं पराना गांव ले बीच घरनारा निवासी 25 वर्षीय सोनू सिंह हाड़ा की हत्या का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। मृतक सोनू सिंह एक धर्म कांटे पर कार्यरत था। सोमवार रात को उसके दोस्तों ने उसे फोन कर बुलाया, जिसके बाद वह घर से निकला, लेकिन सुबह पराणा गांव के पास उसका शव संदिग्ध हालात में मिला।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में रोष फैल गया। गुस्साए परिजन शव को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गए और वहीं सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और मृतक की पत्नी को मुआवजा देने की मांग को लेकर जाम लगा दिया।

मौके पर एएसपी उमा शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक हेमंत गौतम सहित भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। प्रशासन की ओर से लगातार प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
