सहकारिता विभाग द्वारा सरथला जीएसएस मैं लैपटॉप वीडियोज के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण

BHILWARA
Spread the love

विक्रम सिंह @काछोला

काछोला काछोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरथला में किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत सरकार एवं नाबार्ड द्वारा समितियों के पैक्स कंप्यूटराइजेशन एवं अन्य सुधारों तथा सुदृढ़ीकरण गतिविधियों के माध्यम से पैक्स की कार्यप्रणाली एवं कार्यकुशलता में सुधार हेतु ग्राम सेवा सहकारी समिति सरथला में लैपटॉप के जरिए PPT प्रेजेंटेशन एवं विडियोज के माध्यम से 50 कृषकों एवं संचालक मंडल हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का एक सफल आयोजन किया गया । जिसमें समिति के ERP पोर्टल पर कंप्यूटरीकृत हो जाने से किसानों को होने वाले लाभों एवं समिति में पारदर्शिता तथा तेजी से कार्य करना संभव हो सकेगा के बारे में किसानों एवं संचालक मंडल सदस्यों को विस्तार से अवगत करवाते हुए ,प्रशिक्षण व्यवस्थापक घनश्याम कंजर, द्वारा दिया गया कार्यक्रम में सरथला जीएसएस अध्यक्ष राधेश्याम कंजर रामकिशन मीणा,गोपाल लाल धाकड़, कन्हैयालाल बलाई, सत्यनारायण तेली, चांदमल धाकड़, परमेश्वर धाकड़, रूपा बेरवा, व दर्जनों किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया