कोठिया मंडल में कांग्रेस की हुई बैठक बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर दिया गया ज़ोर

SHAHPURA
Spread the love

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।


कोठिया मंडल कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष हनुमान वैष्णव के नेतृत्व में किया गया। बैठक में कांग्रेस को बूथ स्तर तक मज़बूत करने और ज़्यादा से ज़्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर विशेष ज़ोर दिया गया। बैठक के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता नीरज गुर्जर रहे, जबकि विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रैगर ने संगठन को मज़बूती देने और जनसमस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महावीर कुमावत , GSS अध्यक्ष हेमराज गुर्जर ,चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अतुल त्रिपाठी, NSUI के पूर्व जिला अध्यक्ष अक्षय गुर्जर, युवा नेता गोल्डी पाराशर, आरिफ मोहम्मद , तेजु कुमावत,हंसराज गुर्जर, राजाराम सिंह हाडा, नारायण लाल गुर्जर , कन्हैया लाल, लखन कीर, सुवा लाल बावरी, कैलाश भील, कैलाश प्रजापत, परमेश्वर गुर्जर , राहुल कीर, चंद्रप्रकाश रैगर, पप्पू कुमावत, विजय सिंह बावरी, महादेव बावरी भी मंच पर उपस्थित रहे।
साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के जन्मदिन पर सभी कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया और धार्मिक कार्यों के साथ धूमधाम से मानने को कहा।
वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि आगामी चुनावों के मद्देनज़र वे घर-घर जाकर कांग्रेस की नीतियों को आमजन तक पहुँचाएँ।
बैठक में क्षेत्र के भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिससे क्षेत्र में पार्टी के प्रति उत्साह और समर्थन का स्पष्ट संकेत मिला।