महुआ में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे डॉक्टरों के पद लंबे समय से रिक्त होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कस्बे सहित आसपास के 10 से 12 गावो के रोगी इलाज के लिए आते हैं।केन्द्र में डॉक्टरों के 4 पद स्वीकृत है।इनमें सभी खाली पड़े हैं।

एक डेपुटेशन पर लगा रखा है उनको भी आने का टाइम नहीं है व एक रेडियोग्राफरका पद भी खाली है उपचार के लिए मरीजों को निजी अस्पताल व जिला मुख्यालय के चिकित्सालयों में जाना पड़ रहा है।कस्बेवासियों ने स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द ही रिक्त डॉक्टरों के पद स्वीकृत करे की मांग की।