बिजौलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आदतन चोर गिरफ्तार

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

बिजौलिया। चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए बिजौलिया थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आदतन चोर प्रकाश बंजारा को गिरफ्तार कर चोरी का सामान और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी पर बूंदी और भीलवाड़ा जिलों में लूट और चोरी के कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

👇 वीडियो देखे 👇

थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को गणेशपुरा निवासी मुकेश धाकड़ ने टेंट गोदाम से सामान चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों से सूचना जुटाई और संदिग्धों से पूछताछ की। इसी दौरान आरोपी प्रकाश बंजारा निवासी कंवरपुरा, डाबी पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी से चोरी के इंजन पार्ट्स और लोहे का सामान बरामद किया गया, साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई।

पुलिस ने बताया कि प्रकाश बंजारा आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ थाना डाबी, तालेड़ा, सदर बूंदी व बिजौलिया में लूट व चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं, जिन पर ट्रायल जारी है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल डालाराम, रामसिंह, हरिसिंह, कांस्टेबल जुगराज, देवीसिंह और चालक रमेश शामिल रहे।