भीलवाड़ा। पुलिस थाना कोतवाली और डीएसटी टीम ने रविवार को कावाखेड़ा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए ताश के पत्तों पर सट्टे की खाईवाली करते 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 57 हज़ार 960 रुपये नकद, 7 बाइक और एक कार जब्त की।
यह कार्रवाई कोतवाली थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह नरूका और डीएसटी प्रभारी राजपालसिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापा मारकर की गई ।
पुलिस ने बताया की सूचना मिली थी कि कावाखेड़ा के मोक्षधाम के पास कुछ लोग ताश के पत्तों पर सट्टा खेल रहे हैं। जिस पर टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा। कार्रवाई में पुलिस ने राकेश तेली, नरोतन कोली, देवेंद्र वैष्णव, हीरालाल सिंधी, बालमुकंद खटीक, सुन्दर चौधरी, मुकेश हरिजन, अमित लखवानी, सूर्यप्रकाश हरिजन, अर्जुन सांसी, दिनेश भाम्बी और शंकर हरिजन को हिरासत में लिया हैं। सभी के खिलाफ आरपीजीओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
