नगर कांग्रेस कमेटी शाहपुरा द्वारा  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयंती को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया

BHILWARA
Spread the love


शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-नगर कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. राजीव गाँधी  की 81 वीं जयन्ती पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक भारद्वाज व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य संदीप जीनगर के सानिध्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर कांग्रेस कार्यालय बालाजी की छतरी पर श्रद्धा सुमन फोटो पर माल्यार्पण कर सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी देश के ऐसे प्रधानमंत्री रहे जो देश को आधुनिकता की ओर लेकर गए।तकनीक से लेकर टेलीकाॅम क्रांति और पंचायती राज से लेकर ई-गवर्नेंस तक बड़ा परिवर्तन लेकर आए।पुष्पांजलि कार्यक्रम में नेता रमजान खान कायमखानी,वरिष्ठ पार्षद मुबारिक हुसैन,डॉ इशाक खान,मदन गोपाल सर्वा,पूर्व पार्षद प्रभु सुगंधी, सद्दीक पठान,शंकर खटीक,नगर महामंत्री आनंद सेठी,प्रोपर्टी संघ अध्यक्ष व वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता अजय मेहता,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश शर्मा,रामनिवास  बलाई,गोविंदराम बिड़ला, जगदीश श्रोत्रिय,सलीम खान कायमखानी,पप्पु दादा, लियाकत देशवाली, विपुल जेन आदि उपस्थित रहे।