बीगोद @ सुरेश । कस्बे के दिगम्बर जैन मंदिर में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर से करीब 2 किलो चांदी के आभूषण और धार्मिक वस्तुएं चुरा ले गए।
जानकारी के अनुसार, चोर मंदिर से एक चांदी का छत्र, पाँच चांदी के पंचमेरू जी और छह चांदी के प्रातिहार्य जी ले गए। चोरी का पता गुरुवार सुबह तब हुआ, जब श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। मंदिर के भीतर सामान गायब देख उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश जारी है। वहीं, इस वारदात से कस्बे में आक्रोश और श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल है।
खबर अपडेट की जा रही है