आम मेवाड़ सेन समाज चारों चोखला मातृकुंडिया की वार्षिक मीटिंग 23 को

BHILWARA
Spread the love


*सत्यनारायण सेन गुरला*


गुरलां/ मातृकुंडिया आम मेवाड़ सेन समाज चारो चोखला मातृकुंडिया की कई वर्षो से भादवा बुदी अमावस्या की रात्रि को होने वाली वार्षिक मीटिंग  इस वर्ष संवत 2082 भादवा बुदी अमावस्या दिनांक 23 अगस्त शनिवार सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होकर सांय 5 बजे तक आयोजित होगी जिसके दौरान सर्व सम्मति से नई कार्यकारणी का गठन भी किया जाएगा।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सेन भूपालसगर व सत्यनारायण सेन गुरलां ने आम मेवाड़ सेन समाज चारो चोखला अध्यक्ष नन्द राम सेन गोपालपुरा की स्वीकृति से बताया की कई वर्षो से उक्त वार्षिक मीटिंग भादवा बुदी अमावस्या की रात्रि को होती आ रही थी परन्तु इस बार सेन समाज चारो चोखला मातृकुंडिया की समस्त कार्यकारणी पदाधिकारियों के निर्णय और आज के समय की मांग को देखते हुए 23 अगस्त शनिवार अमावस्या के दिन प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होगी।
जिसके दौरान बीते वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा,सेनजी महाराज मन्दिर व सेन समाज धर्मशाला विकास ,सेन समाज उत्थान व विकास संबंधित नियम बनाने पर चर्चा की जाएगी अन्य बिंदु अध्यक्ष की अनुमति से विचार विमर्श किया जायेगा।
साथ ही पूर्व में निर्णय के अनुसार दो वर्ष के लिए हुए कमेटी के चुनाव को प्रस्ताव पारित कर एक वर्ष के लिए अमावस्या की मीटिंग के दौरान नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा।
अंत में बताया की जिन सेन समाज के भाईयो व संगठन के पदाधिकारियों के पास पंचायती राशि हो मीटिंग के दौरान जमा कराने का निर्णय लिया।
इस बार आम मेवाड़ सेन समाज चारो चोखला मातृकुंडिया मीटिंग के पदाधिकारियों द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक मीटिंग रात्रि को होती आ रही थी जो इस बार दिन में रखने का निर्णय लिया जो स्वागत योग्य हे जिससे कई सेन समाज के युवाओं का कहना हे दिन की मीटिंग में हम भी शामिल होकर समाज के इसका लाभ ले सकेंगे ।