गुरला क्षेत्र के सुदरपुरा में 9 फिट अजघर का रेशक्यु कर जंगल में छोड़ा

BHILWARA
Spread the love



गुरला:- ( बद्री लाल माली) गुरला क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोचरिया के  सुंदरपुरा  में सोहन  पिता कजोड़  कुमावत के खेत पर 9 फिट लंबा अजगर दिखाई दिया सांप दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दी सुचना पर वन विभाग की टीम वनरक्षक रूपेन्द्र सिंह  पुरावत रेस्क्यू टीम के नारायण लाल बैरवा मौके पर पहुंचे और वहां जाकर देखा तो अजगर दिखाई दिया । 9 फिट लंबा अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर । ग्राम वासियों को भय मुक्त किया ओर अजगर के बारे में जानकारी दी और ग्राम वासियों को वन्य जीव संरक्षण  के बारे में जानकारी दी। बैरवा ने आम जन को जानकारी देते हुए कहा कि आपके घर  या खेत में वन्य जीव आ जाता हैं तो वन विभाग को सूचना देनी चाहिए। वन विभाग के रेस्क्यू टीम के नारायण लाल बैरवा जैसे ही सांप की सूचना मिलती हैं  बैरवा ग्राम वासियों ओर आमजन को सांपों के बारे में जानकारी देते हैं।। सांप की पर्यावरण में बहुत अच्छी भूमिका है। पर्यावरण में सांपों का होना बहुत जरूरी है। भारतीय अजगर को वन विभाग की मौजूदगी में वन क्षेत्र छोड़ा । वनरक्षक रूपेन्द्र सिंह पुरावत, मनोहर लाल सालवी (वाहन चालक),,वन्य जीव रक्षक नारायण लाल बैरवा  आदि मौजूद थे।।