बिजौलिया में बंद मकान से युवक का शव बरामद, रहस्यमयी हालात में मौत से सनसनी

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

बिजौलिया।

नगर के इंदिरा कॉलोनी स्थित एक बंद मकान में शुक्रवार रात एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अंकित (35) पुत्र नानूराम भील, निवासी रामनगर बैरन (आसींद) के रूप में हुई है, जो इन दिनों अपने ससुराल के मकान में रह रहा था।

अंकित पेशे से कटर ऑपरेटर था और रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक स्टोन फैक्ट्री में कार्यरत था। घटना के समय वह घर पर अकेला था, जबकि उसकी पत्नी, बेटा और दो बेटियां 19 जून को एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने मायके गई हुई थीं।

बंद घर, टूटा संपर्क और फिर चौंकाने वाला दृश्

दो दिनों तक अंकित से कोई संपर्क नहीं हो पाने पर परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने अपने एक परिचित दीनू सेन को स्थिति देखने भेजा। मकान चारों ओर से बंद था और अंकित द्वारा दरवाजा न खोलने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मकान के बरामदे में लोहे के बक्से के पास युवक का शव जमीन पर पड़ा मिला, उसके सिर से खून बह रहा था। प्रथम दृष्टया, पुलिस को आशंका है कि युवक नींद में बक्से से गिरा हो और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई हो।

प्रशासनिक परिवार से संबंध, जांच के लिए तीन संभावनाएं

पुलिस हेड कांस्टेबल हरी सिंह ने बताया कि मृतक के पिता नानूराम भील आसींद में नायब तहसीलदार हैं, जबकि ससुर देवीलाल बागोर तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। शनिवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

वर्तमान में पुलिस हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना – तीनों संभावनाओं के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है।