काछोला, (सिद्धांत वैष्णव ) -माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष पद पर सूरतराम गगरानी निर्वाचित हुए। माहेश्वरी धर्मशाला में समाजजनों ने गगरानी का स्वागतअभिनंदन किया। चुनाव प्रभारी नवल दाखेड़ा ने बताया कि माहेश्वरी समाज के 80 मतों में से 78 जनों ने मतदान किया। सूरत राम गगराणी को 47 मत एवं संदीप सोनी को 31 मत मिले। सुशील सोमानी ने बताया कि 16 वोट के अंतर से सूरतराम गगरानी अध्यक्ष पद के लिए विजय घोषित किये गए।

कार्यक्रम का प्रतिवेदन निवर्तमान अध्यक्ष भैरु लाल मंत्री ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर माण्डलगढ़ प्रधान जितेंद्र कुमार मूंदड़ा, पूर्व अध्यक्ष भैरु लाल मंत्री,
रामप्रताप गगरानी, छीतरलाल मंत्री,रामचन्द्र लढा,श्रीराम मंत्री,रमेशचंद्र बसेर, ओम प्रकाश मूंदड़ा,दुर्गा लाल मंत्री,गोपाल मालू ,कैलाश गगरानी,ओम दाखेड़ा, अशोक काबरा,राकेश मंत्री,आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन रमेश चन्द्र बसेर ने किया।