अवैध हथियारों पर पुलिस की कार्रवाई, दो युवक गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत पुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल, खाली मैगजीन और एक कार जब्त की है।



थानाधिकारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि  23 अगस्त को सूचना मिली कि कोटड़ी ग्राम में झगड़ा हो रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने बताया कि सफेद कार में सवार दो युवक झगड़ा कर भाग गए हैं। इस पर भीलवाड़ा रोड पर नाकाबंदी की गई और संदिग्ध कार को रोक लिया गया।

कार सवारों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान नारायण जाट (29) व गोपाल उर्फ राहुल जाट (22), निवासी अखेपुरा थाना मांडल के रूप में हुई। तलाशी लेने पर कार से काले रंग का लोहे का पिस्टलनुमा हथियार और खाली मैगजीन बरामद हुई।

पुलिस ने हथियार और कार को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है ।