महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे सहित क्षेत्र में सोमवार को बाबा रामदेव जी महाराज की भादवी बीज के अवसर पर रैगर समाज,बलाई समाज ने शुभ मुहुर्त में बाबा रामदेव जी महाराज की शोभायात्रा निकाली।शोभायात्रा रामदेव जी महाराज के मंदिरों से प्रारंभ हुई जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए मंदिरों पर पहुंची। भादवी बीज पर बाबा रामदेव जी की जयंती महोतसव पर डी जे की धुन पर पुरुष,महिला ,बालक बालिकाओं ने बाबा के भजनों पर थिरके झूमे हुए नजर आए।वहीं शोभायात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा की गई ।शोभायात्रा मंदिरों पर पहुंची जहां महाआरती कर भक्तो को प्रसाद वितरण की।
